हाथ-पैर धोए, जबरन अंदर घुसे… मंदिर में तीन मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी नमाज

IMG 6020 jpegIMG 6020 jpeg

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक विवादित घटना हुई, जहां तीन मुस्लिम भाइयों ने एक मंदिर के अंदर जाकर नमाज पढ़ी। यह घटना सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर में हुई।

पुजारी के अनुसार, तीनों भाइयों ने पहले मंदिर के बाहर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और रोकने के बावजूद जबरन मंदिर के अंदर घुस गए। वहां उन्होंने नमाज अदा की। इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचित किया और सलसलाई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुजारी ने शिकायत में कहा कि तीनों भाई जबरदस्ती किलोदा गांव के राम मंदिर में घुस आए और नमाज पढ़ने लगे, जबकि उन्होंने रोकने की कोशिश की थी।

लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, थाने में उन्हें मुचलके पर तुरंत जमानत मिल गई और वे रिहा कर दिए गए। इस मामले में पुलिस और पुजारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

whatsapp