बस सो ही तो रहे थे… लखनऊ में ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर लेटे थे यात्री, रेलवे स्टाफ ने फेंका पानी
उत्तर प्रदेश में यात्रियों के प्रति रेलवे का अमानवीय चेहरा आया सामने आया है. ट्रेन के इंतजार में जो यात्री प्लेटफॉर्म पर सर्द रात में सो रहे थे उनके ऊपर रेल कर्मचारियों ने ठंडा पानी डाला. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है जिसकी वजह से मामला डीआरएम तक पहुंचा. डीआरएम ने कहा है कि उस वक्त जवाब मांगा गया है.
25 दिसंबर का एक वीडियो जो कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सोए पैसेंजर्स को उठाने और तितर-बितर करने के लिए ठंडा पानी डाला गया. क्रिसमस के दिन रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर छुट्टी के चलते आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी. जब रेलवे के कर्मचारियों ने अमानवीयता का परिचय दिया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की भद्द पिट गई. इसके बाद डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने बयान जारी किया है.
घटना की होगी जांच
डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने कहा है कि घटना पर संज्ञान लिया गया है. स्टेशन पर सीएचआई और स्वच्छता कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है. इसके अलावा यात्रियों से सदव्यवहार को लेकर उचित निर्देश भी संबंधित स्टाफ को दिए गए हैं. हालांकि यात्रियों को प्लेटफार्म्स पर सोने से बचने की भी सलाह दी जाती है. रेल प्रशासन स्टेशन प्रतीक्षा कक्ष, छात्रावास और रिटायरिंग रूम सहित पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करता है. जिसका उपयोग करने के लिए यात्रियों को पहल करनी चाहिए.
क्या हुआ था 25 दिसंबर की रात
25 दिसंबर की रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों स्टेशन की सफाई करने पहुंचे थे. वहां पर पहले से कुछ यात्री सो रहे थे. सफाईकर्मियों ने न तो बूढ़े देख न बच्चे, बल्कि सभी के ऊपर पानी डालने लगे. सर्द रात सभी यात्री उठे और अपने-अपने कपड़े समेटने लगे. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात को ठंडा पानी डालकर जगाया और सफाई करते रहे. सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए.
वहीं सफाईकर्मियों का कहना है कि दिन में भीड़ होती है. इसलिए रात में प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई का काम किया जाता है. अब इस मामले को रफा-दफा करने की नीयत से डीआरएम ने सफाई दी है. स्टेशन पर सीएचआई और स्वच्छता कर्मचारियों समेत अन्य जिम्मेदारों से जबाव मांगा गया है. इसके अलावा उचित निर्देश भी दिया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.