उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने पहले तो एक घर में हाथ साफ किया फिर गूगल लोकेशन से घटनास्थल के पास कार बुलाई. आखिर में उसी में बैठकर मौके से रफूचक्कर हो गए. सीसीटीवी कैमरे में कार कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि चोरी की ये वारदात मकर संक्रांति मनाने सादाबाद गए एक व्यापारी के घर में हुई. चोर पैदल आए थे. चोरी करने के बाद वो कार में बैठकर भाग गए. रात ढाई बजे के करीब मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और करीब 25 मिनट तक अंदर रहे. चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों की तिजोरी तोड़ दी और सारा सामान बाहर फेंक दिया. केवल कैश और जेवर लेकर भागे.
जानिए पूरा मामला
घटना थाना एत्मादौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक की है, जहां चोरों ने व्यापारी जतिन अग्रवाल के घर को अपना निशाना बनाया. व्यापारी त्यौहार के चलते अपने परिवार के साथ सादाबाद गया था. इसी दौरान घर पर ताला लगा देख चोरों ने समान पार कर दिया.
चोर लाखों के जेवरात और 10 हजार रूपये नगद लेकर फरार हो गए. चोरी करने के बाद चोरों ने दरवाजे पर कार बुलाई. फिर कार में चोरी का सामान रखकर वहां से चले गए.
व्यापारी जतिन अग्रवाल की श्री दाऊजी गिफ्ट एम्पोरियम नाम से दुकान है. दुकान के ऊपर बने घर में जतिन और उनका परिवार रहता है. जतिन के साथ उनके भाई भी रहते हैं. घटना के बाद थाना एत्मादौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित जतिन अग्रवाल ने बताया कि रात 9 बजे दुकान बंद करके सादाबाद चले गए थे. सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी का फोन आया कि घर का ताला खुला हुआ है. जब घर के अंदर गए तो देखा सब सामान बिखरा हुआ था.
पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है. फुटेज में कार का नंबर दिखाई दे रहा है. ग्रे कालर की वैगनआर कार है. कार घर के बाहर खड़ी थी. कार में एक के बाद एक दोनों चोर बैठ कर वहां से निकल गए