Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बंद घरों में सोना चुराने फ्लाइट से आता था चोर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ; पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230706 104400099 scaled

केरल पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया जो बंद घरों में सोना चुराने के लिए फ्लाइट के जरिए आता था और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस फ्लाइट से अपने शहर लौट जाता था ।  तिरुवनंतपुरम में बंद घरों से सोना चुराने वाला यह शख्स तेलंगाना का रहने वाला है। केरल  पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान तेलंगाना के खम्मम जिले के मूल निवासी उमाप्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि उमाप्रसाद को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उमाप्रसाद विमान से सफर करता था।

ऑटोरिक्शा में घूमकर बंद घरों की करता था पहचान

पुलिस ने बताया कि वह ऑटोरिक्शा में घूमकर बंद घरों की पहचान करता था और सोने के गहने चुराने के लिए रात में गूगल मैप का इस्तेमाल करके वहां पहुंचता था। तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिशनर सी एच नागराजू ने कहा कि उमाप्रसाद विमान से केरल आता था। उन्होंने कहा कि उमाप्रसाद मई में यहां पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए तिरुवनंतपुरम आया था।

पूरी प्लानिंग के बाद घरों में लगाता था सेंध

पुलिस कमिश्नर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एक महीने तक योजना बनाने के बाद जून में घरों में सेंध लगाने के लिए यहां वापस आया, चोरी के दौरान वह केवल सोना ले जाता था। फिर वह चुराए गए गहनों को गिरवी रख देता था और पैसे इकट्ठा कर लेता था। वह चुराए गए आभूषणों को वापस खम्मम नहीं ले जाता था।’

ऑटो ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उमाप्रसाद से विस्तार से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिस ऑटोरिक्शा में उमाप्रसाद अपनी चोरी के लिए घरों की पहचान करने के लिए यात्रा करता था, उसके ड्राइवर द्वारा दी गई सूचना से पुलिस को उसे पकड़ने में मदद मिली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *