इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में गल्ला व्यापारी की दुकान का शटर उखाड़ कर लगभग 10 से 12 लाख रुपये का समान चोरी कर लिया गया. चोर सभी सामान पिकअप वैन पर लाद कर अपने साथ ले गए.
शटर उखाड़ कर चोरी: यह मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के बिरंचि मोड़ के पास का है. जहां एक राशन की दुकान में शटर उखाड़ कर मेंन गेट से ही तकरीबन 8 से 12 लाख का सामान और नगदी चोरी कर ली गई है. जिसमें तेल, डालडा, आटा रिफाइन सहित अन्य राशन के समान शामिल है. पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि शाम को तकरीबन 8:00 बजे दुकान बंद कर वो घर चले गए थे. जैसे ही सुबह दुकान खोलने आए तो देखा की शटर पहले से उखड़ा हुआ है.
“कल शाम को 8:00 बजे दुकान बंद कर मैं घर चला गया था. जैसे ही आज सुबह में दुकान खोलने आया तो देखा की शटर उखड़ा हुआ है. पूरे दुकान की जांच की तो लगभग 8 से 10 लाख के सामान चोरी हो गई थी.”-चंदन कुमार, पीड़ित दुकान मालिक