शटर उखाड़ कर चोरों ने की 12 लाख की चोरी, 5 महीना पहले ही खोली थी राशन की दुकान

IMG 9473

इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में गल्ला व्यापारी की दुकान का शटर उखाड़ कर लगभग 10 से 12 लाख रुपये का समान चोरी कर लिया गया. चोर सभी सामान पिकअप वैन पर लाद कर अपने साथ ले गए.

शटर उखाड़ कर चोरी: यह मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के बिरंचि मोड़ के पास का है. जहां एक राशन की दुकान में शटर उखाड़ कर मेंन गेट से ही तकरीबन 8 से 12 लाख का सामान और नगदी चोरी कर ली गई है. जिसमें तेल, डालडा, आटा रिफाइन सहित अन्य राशन के समान शामिल है. पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि शाम को तकरीबन 8:00 बजे दुकान बंद कर वो घर चले गए थे. जैसे ही सुबह दुकान खोलने आए तो देखा की शटर पहले से उखड़ा हुआ है.

“कल शाम को 8:00 बजे दुकान बंद कर मैं घर चला गया था. जैसे ही आज सुबह में दुकान खोलने आया तो देखा की शटर उखड़ा हुआ है. पूरे दुकान की जांच की तो लगभग 8 से 10 लाख के सामान चोरी हो गई थी.”-चंदन कुमार, पीड़ित दुकान मालिक

Related Post