मंकी पॉक्स का तीसरा मामला आया सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

ANKARA, TURKIYE - AUGUST 28: A Monkeypox (Mpox) blood test tube, which is marked positive, is seen among other blood test tubes in Ankara, Turkiye on August 28, 2024. (Photo by Hakan Nural/Anadolu via Getty Images)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दरअसल देश में मंकी पॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है।ताजा मामला केरल का है, जहांं मंकी पॉक्स का दूसरा मरीज मिला है। 26 वर्षीय यह युवक हाल ही में दुबई से केरल के एर्नाकुलम लौटा है। तेज बुखार आने पर परीक्षण करने पर मंकी पॉक्स की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी स्ट्रेन का पता नहीं चला है।

मरीज की हालत स्थिर, आइसोलेशन में
केरल से स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीज की हालत स्थिर है और उसे आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज के सैंपल को पुणे स्थित एनआईवी लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है। इससे पहले 18 सितंबर को भी केरल के मल्लपुरम निवासी एक व्यक्ति के मंकी पॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यह व्यक्ति यूएई के दुबई से लौटा था।उसकी जांच में भी मंकी पॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके सैंपल में मंकी पॉक्स क्लैड आईबी स्ट्रेन पाया गया था, जिसे बेहद ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला और जानलेवा स्ट्रेन घोषित किया जा चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे चिंताजनक स्ट्रेन घोषित किया है।

इससे पूर्व देश का पहला मंकी पॉक्स का मामला दिल्ली में रिपोर्ट हुआ था, जहां जांच में एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था।। उसके सैंपल में क्लैड 2 स्ट्रेन मिला था, जो कम घातक और कम संक्रमण फैलाने वाला है।

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

मंकी पॉक्स के मामले पर नजर रख रही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि मंकी पॉक्स के मामले सामने न आएं, इसके लिए राज्यों को सावधानी बरतने के साथ तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकी पॉक्स के सभी मरीजों के सैंपलों को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी में भेजने के निर्देश दिए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.