बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ बोलने लगे. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि आपलोग शांत हो जाइए. दरअसल, राजद विधायक ललित यादव ने सवाल उठाया कि सत्ता पक्ष में विधायक कम हैं. आज वोटिंग हुई तो सरकार गिर जाएगी. इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि कब कहाँ कौन चला जाएगा, कौन जनता है.
सरकार की तरफ से मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार को चाहने वाले विधायक उधर भी बैठे हैं. ललित यादव को इस बात का अनुभव है विपक्ष में भी सत्ता पक्ष को चाहने वाले काफ़ी लोग हैं. आपभी जानते हैं कौन-कौन लोग हैं. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। सवाल और जवाब का सिलसिला शुरू हुआ।