2 फीट के इस घोड़े को है दुल्हनियां का इंतजार, आपके पास है जुगाड़ तो बना दीजिए जोड़ी
सोनपुर मेला विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला के नाम से विख्यात है. सोनपुर मेले में 2 फीट का बौना घोड़ा लोगों को मन मोह रहा. उसकी शादी के लिए दुल्हनिया की तलाश की जा रही है. घोड़े के मालिक ने दुल्हन खोजने वाले को 5 हजार रुपये के इनाम भी रखा है. सोनपुर मेले में कौतूहल का विषय बना दो फीट घोड़े को दूसरे राज्य और अन्य जिला से हजारों लोग देखने आ रहे हैं. बाजार में सैकड़ों अच्छे-अच्छे नस्ल के घोड़े हैं, लेकिन हर कोई दो फीट के घोड़े की एक झलक पाने को आतूर हैं।
दुल्हनियां खोजने वाले को मिलेगा इनाम:2 फीट के अजूबे घोड़े का नाम बादल है. इसके दुल्हन को खोजने वाले को 5000 का इनाम भी दिया जाएगा. घोड़े के मालिक भटन भगत को इसी साइज की एक घोड़ी की तलाश है. जिसे वह बादल की दुल्हनिया बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि लोग दूसरे जिले और दूसरे राज्य से भी देखने के लिए पहुंचने लगे।
2 फीट का अजूबा घोड़ा :उन्होंने बताया कि मैं इस घोड़े को अपने शौक से रखा हूं. मैं सहरसा का रहने वाला हूं और मैं जहां भी जाता हूं इस घोड़े को साथ लेकर जाता हूं. उन्होंने बताया कि सोनपुर मेले में बादल को लाने का उनका उद्देश्य हैं, उसकी शादी करवाना. मैं इस घोड़े को बेचना नहीं चाहता हूं. हालांकि उनका दावा है कि इस घोड़े की कीमत 20 लाख रुपए और पांच भर सोने के चैन का ऑफर दिया गया है, लेकिन वह इसको नहीं बेचेंगे।
दुल्हनियां नहीं मिलने से निराश:उन्होंने बताया कि इसको हम अपना शौक से सोनपुर मेला लाए हैं. सोनपुर मेला में 22 नवंबर से घोड़ा का बाजार लगा हुआ है. आज 30 तारीख हो गया है. जिताना घोड़ा आना था वह आ गया, लेकिन अबतक इसकी जोड़ी नहीं लगी. उन्होंने बताया कि यह बौना घोड़ा मेरे एक दोस्त ने मुझे गिफ्ट में दिया था. मेरे पास 25 घोड़े हैं. जहां हम रहते हैं वहीं साथ रखते हैं।
इसको हम अपने शौक से सोनपुर मेला लाए हैं. मैं इसकी दुल्हन खोजने के लिए सहरसा से सोनपुर आया हूं. अब तक जितना घोड़ा आना था आ गया, लेकिन इसके शादी के लिए अबतक कोई दुल्हनियां नहीं मिली है. यहां 20 लाख रुपया और पांच भर सोने की चैन इसकी कीमत लगा दी है, लेकिन मैं इसको नहीं बेचूंगा.”-भटन भगत, घोड़ा मलिक
“घोड़ा का बाजार घूमने आए थे. यह अजूबा घोड़ा लोगों को आकर्षित कर रहा है. ऐसा घोड़ा पहले कभी नहीं देखा.”- गुड्डू कुमार, छपरा निवासी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.