Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ये आंटी तो तगड़ी वाली ‘बिजनेस वुमन’ निकली, UPI का ऐसा जुगाड़ आपने नहीं देखा होगा; देखें वीडियो

ByKumar Aditya

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 200205615 scaled

भारत में आजकल UPI बहुत सामान्य हो गया है। यहां लोग हर चीज के लिए UPI करते हुए दिखाई देते हैं। लोगों को चाहे हजारों का सामान खरीदना हो या फिर उन्हें 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक खरीदनी हो, हर कोई UPI करता हुआ नजर आता है। इसी बीच एक सब्जी बेचने वाली महिला का भी वीडियो वायरल हो रहा है। उनका UPI रखने का जुगाड़ देखकर हर कोई हैरान है।

UPI रखने का जुगाड़

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला सब्जी समेत कुछ अन्य सामान बेच रही हैं। इसी बीच उनके सामने खड़ा एक व्यक्ति उनसे पेमेंट के लिए QR कोड मांगता है। वीडियो देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इनके पास QR कोड नहीं होगा। मगर इस महिला ने जब QR कोड दिखाया तो सब हैरान हो गए। वजन तौलने वाले कटोरे के नीचे महिला ने QR कोड लगा रखा था। इस जुगाड़ को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लाइक और शेयर किया जा रहा है।

लोगों ने कुछ यूं दी अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @maharashtra.farmer नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। महिला के UPI रखने के अनोखे अंदाज पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक बंदे ने लिखा कि अच्छा है कि उन्होंने चप्पल के नीचे स्टीकर को नहीं लगाया है। एक दूसरे बंदे ने लिखा- पक्का ये बिहार की चाची होंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *