Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, शतक के साथ बना दिए कई कीर्तिमान

ByKumar Aditya

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 144225402 scaled

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है। कीवी टीम से 23 साल के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है। रवींद्र ने 94 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेलते हुए कई कीर्तिमान को तोड़ने का भी काम किया। रवींद्र ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में ही तीन शतक लगाने का भी कारनामा किया है।

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए बने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की इस मैच में वापसी के बाद रचिन रवींद्र को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खिलाने का फैसला किया। रवींद्र ने शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए तेजी के साथ डीवोन कॉन्वे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रनों की तेज साझेदारी की। इसके बाद रवींद्र कप्तान विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी करने के साथ इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक भी पूरा किया। रचिन अब न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं रवींद्र एक वनडे वर्ल्ड कप संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

रचिन ने सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में 25 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रचिन रवींद्र ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिन्होंने 2 शतक लगाए थे। वहीं अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में रचिन अभी तक 523 रन बना चुके हैं और इस मामले में अब वह सिर्फ जॉनी बेयरस्टो से पीछे हैं, जिन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे। वहीं रचिन अब वर्ल्ड कप अपने पहले संस्करण में 500 से अधिक रन बनाने के मामले में सबसे कम उम्र के भी खिलाड़ी बन गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *