Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JDU के इस बड़े नेता ने माना तेजस्वी यादव हैं मुख्यमंत्री के लिए काबिल, सीएम नीतीश और लालू यादव को लेकर किया बड़ा दावा

BySumit ZaaDav

अगस्त 25, 2023
GridArt 20230825 153235309

भागलपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने लायक तो हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है और बनना भी चाहिए।

GridArt 20230825 153235309

आगे गोपाल मंडल ने कहा की लालू यादव खुद मुख्यमंत्री थे. इसके बाद उन्होंने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया अब बेटा लायक हुआ है तो कोशिश में हैं कि वो मुख्यमंत्री बने, लेकिन जब तक नीतीश कुमार हैं तब तक तो वो नहीं बन सकते हैं. नीतीश कुमार तो उन्हें मौखिक ताज तो पहना ही चुके हैं।

नीतीश कुमार के बाद जेडीयू में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के पास वोट ज्यादा है. जेडीयू के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और उनके पास वोट ही नहीं होगा तो वह मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास वोट है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

वहीं, नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी दुनिया को चला रहे हैं. नीतीश कुमार के पास पूरे देश के वोट है. पूरे देश के विपक्षी पार्टियों को उन्होंने एक कर दिया है. बीजेपी अकेले है, ये नीतीश कुमार के ब्रेन का कमाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *