Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा का इंतजार कर रहा ये बड़ा रिकॉर्ड, लेने होंगे इतने विकेट

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
GridArt 20240114 145219945 scaled

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इसके लिए सेलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए सेलेक्टर्स ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल को चांस दिया है। वहीं टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सहित चार स्पिनर्स को मौका मिला है। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं। इन पिचों पर रवींद्र जडेजा बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।

जडेजा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के 68 मैचों में 275 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 18 विकेट अपने नाम करने में सफल रहते हैं तो वह जैक कैलिस और कैगिसो रबाडा दोनों को पीछे कर देंगे। कैलिस ने टेस्ट में 292 विकेट और रबाडा ने 291 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किए हैं इतने विकेट

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय धरती पर अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 29 विकेट चटाकए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है। अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा 25 विकेट पाने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। जडेजा जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं। उनकी गेंदों को बल्लेबाज समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

  1. पहला टेस्ट मैच- 25 जनवरी से 29 जनवरी; हैदराबाद
  2. दूसरा टेस्ट मैच- 2 फरवरी से 6 फरवरी; विशाखापत्तनम
  3. तीसरा टेस्ट मैच- 15 फरवरी से 19 फरवरी; राजकोट
  4. चौथा टेस्ट मैच- 23 फरवरी से 27 फरवरी; रांची
  5. पांचवां टेस्ट मैच- 7 मार्च से 11 मार्च; धर्मशाला

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading