बीजेपी नेता मोहम्मद शमशाद अंसारी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
बीजेपी नेता मोहम्मद शमशाद को धमकी : भाजपा नेता ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यालय से फोन आने के बाद वह पटना गए थे. वहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भू-माफिया वक्फ बोर्ड के माध्यम से अपनी गतिविधियों को चला रहे हैं. इसी बयान के बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुईं.
सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही धमकियां : शमशाद अंसारी ने कहा कि उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें नकारात्मक टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से उनका और उनके परिवार का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग : भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने कहा कि शमशाद अंसारी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार ने गरीब मुसलमानों के लिए जो कार्य किए हैं, उन्हें विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
पुलिस ने कहा- जांच जारी है : बाजपट्टी थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हो चुका है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वक्फ संशोधन बिल बना कानून : वक्फ संशोधन बिल को केंद्र सरकार ने वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और भू-माफिया पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पेश किया. लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिली. अब यह कानून बन गया है, जिससे वक्फ संपत्ति से जुड़ी अनियमितताओं पर सख्ती बढ़ेगी.