WorldMotivationNationalSuccess StoryTrendingViral News

इस लड़के ने मानी अपनी पत्नी की बात, रोज कमा रहा 5 करोड़ रुपये, पढ़े सुंदर पिचाई की कहानी

कहते हैं महिला घर की लक्ष्‍मी होती है. उनका आदर करने और सलाह मानने वाले पर भी लक्ष्‍मी खुश होती हैं और पैसों की बारिश करती हैं. अगर आपको यह बात सिर्फ कहावत लगती है तो जरा इस बंदे की कहानी पढि़ए. पत्‍नी की सलाह पर अमल किया और आज प्रतिदिन 5 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है. दुनियाभर में इनका नाम है और ये सबकुछ संभव हुआ एक सही फैसले की वजह से।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गूगल की पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai, CEO Google Alphabet Inc) की. सुंदर पिचाई का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वे दुनिया में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सीईओ में शामिल हैं. साल 2022 में उन्‍हें कंपनी की ओर से 22.6 करोड़ डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया. इसका मतलब है कि पिचाई की कमाई रोजाना करीब 5 करोड़ रुपये बैठती है. आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले पिचाई को गूगल ने साल 2019 में अपना सीईओ बनाया था।

GridArt 20240103 163725499 scaled

क्‍या थी अनमोल सलाह

सुंदर पिचाई के बारे में सबकुछ जानने वालों को भी उनकी पत्‍नी अंजली पिचाई के बारे में शायद ही कुछ पता होगा. सुंदर की सक्‍सेस में अंजली का भी बड़ा रोल है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक समय ऐसा था जब सुंदर गूगल को छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट ज्‍वाइन करने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अंजली ने उन्‍हें ऐसा करने से रोक दिया और गूगल में ही टिके रहने की सलाह दी. इस घटना के कुछ ही समय बाद सुंदर को कंपनी का सीईओ बना दिया गया.

क्‍या करती हैं अंजली

अंजली के लिंक्डिन अकाउंट के अनुसार, वह इनटिट (Intuit) नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर काम कर रही हैं. राजस्‍थान के कोटा जिले की रहने वाली अंजली ने भी आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी और वहीं पर उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई. अंजली के पिता सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोटा में कर्मचारी थी. इंजीनियरिंग के बाद अंजली ने 1999 से 2002 तक असेंचर (Accenture) कंपनी में भी काम किया था.

सुंदर ने 19 साल पहले शुरू किया सफर

सुंदर पिचाई का जन्‍म तमिलनाड़ के मदुरै में 10 जून, 1972 को हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा चेन्‍नई में हुई और आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के बाद वह आगे की पढ़ाने करने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. इसके बाद उन्‍होंने अमेरिका के वॉरटन स्‍कूल से अपना MBA पूरा किया और 2004 में गूगल ज्‍वाइन कर लिया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी