इस लड़के ने मानी अपनी पत्नी की बात, रोज कमा रहा 5 करोड़ रुपये, पढ़े सुंदर पिचाई की कहानी
कहते हैं महिला घर की लक्ष्मी होती है. उनका आदर करने और सलाह मानने वाले पर भी लक्ष्मी खुश होती हैं और पैसों की बारिश करती हैं. अगर आपको यह बात सिर्फ कहावत लगती है तो जरा इस बंदे की कहानी पढि़ए. पत्नी की सलाह पर अमल किया और आज प्रतिदिन 5 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है. दुनियाभर में इनका नाम है और ये सबकुछ संभव हुआ एक सही फैसले की वजह से।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai, CEO Google Alphabet Inc) की. सुंदर पिचाई का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वे दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ में शामिल हैं. साल 2022 में उन्हें कंपनी की ओर से 22.6 करोड़ डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया. इसका मतलब है कि पिचाई की कमाई रोजाना करीब 5 करोड़ रुपये बैठती है. आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले पिचाई को गूगल ने साल 2019 में अपना सीईओ बनाया था।
क्या थी अनमोल सलाह
सुंदर पिचाई के बारे में सबकुछ जानने वालों को भी उनकी पत्नी अंजली पिचाई के बारे में शायद ही कुछ पता होगा. सुंदर की सक्सेस में अंजली का भी बड़ा रोल है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक समय ऐसा था जब सुंदर गूगल को छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अंजली ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और गूगल में ही टिके रहने की सलाह दी. इस घटना के कुछ ही समय बाद सुंदर को कंपनी का सीईओ बना दिया गया.
क्या करती हैं अंजली
अंजली के लिंक्डिन अकाउंट के अनुसार, वह इनटिट (Intuit) नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर काम कर रही हैं. राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली अंजली ने भी आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी और वहीं पर उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई. अंजली के पिता सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोटा में कर्मचारी थी. इंजीनियरिंग के बाद अंजली ने 1999 से 2002 तक असेंचर (Accenture) कंपनी में भी काम किया था.
सुंदर ने 19 साल पहले शुरू किया सफर
सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाड़ के मदुरै में 10 जून, 1972 को हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा चेन्नई में हुई और आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के बाद वह आगे की पढ़ाने करने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के वॉरटन स्कूल से अपना MBA पूरा किया और 2004 में गूगल ज्वाइन कर लिया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.