Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वसूली के खेल में माहिर बिहार का यह CO…DM ने 2021 में ही कार्रवाई की सिफारिश की थी, अब जाकर सरकार हुई एक्टिव

ByLuv Kush

जनवरी 28, 2025
Nitish

गोदाम पर छापेमारी कर पैसा उगाही और बालू लदे ट्रैक्टरों को पार करा कर धन कमाने वाले अंचल अधिकारी के खिलाफ तीन सालों बाद अब विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है. आरोपी सीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सासाराम के जिलाधिकारी ने 26 मार्च 2021 को ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अनुशंसा की थी. बताया जाता है कि तब से वो फाईल दबी रही या जानबूझ कर दबा दी गई. अगस्त 2024 में पहली दफे आरोपी सीओ से शो-कॉज पूछा गया. अब विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है. आरोपी सीओ वर्तमान में औरंगाबाद समाहरणालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं.

अवैध उगाही में लगे थे सीओ

सासाराम के तत्कालीन जिलाधिकारी ने 26 मार्च 2021 को रोहतास के अकोढ़ीगोला के तत्कालीन अंचल अधिकारी अंशु कुमार सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों में कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र भेजा था. जिसमें आरोप लगाया गया था की तत्कालीन अंचल अधिकारी अंशु कुमार सिंह दूसरे कार्य में लिप्त रहते हैं. गलत मंशा से बिना किसी वरीय अधिकारी के आदेश के ही पैक्स गोदाम पर छापेमारी की. जिस वजह से अकोढ़ीगोला अंचल में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. तत्कालीन सीओ आदतन पैक्स गोदाम पर छापा मारकर नाजायज ढंग से राशि की उगाई कर रहे हैं. साथ ही माफियाओं से सांठ-गांठ कर अवैध बालू ट्रैक्टरों के परिचालन में संलिप्त हैं.

अब जाकर शुरू हुई विभागीय कार्यवाही 

सासाराम जिलाधिकारी के इन गंभीर आरोपों के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 1 अगस्त 2024 को आरोपी सीओ अंशु कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की.आरोपी अंचल अधिकारी ने 16 अगस्त 2024 को स्पष्टीकरण समर्पित किया. जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. सासाराम के विभागीय जांच अपर समाहर्ता को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *