Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस देश को लगा तगड़ा झटका, T20 सीरीज से बाहर हुए दो खिलाड़ी, जानें नाम

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2023 #Cricket, #Kane Williamson, #new Zealand
GridArt 20231222 145408912 scaled

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के नामित कप्तान केन विलियमसन और काइल जैमीसन इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। इस बीच मिचेल सेंटनर जिन्होंने पहले भी न्यूजीलैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में टीमों का नेतृत्व किया है, विलियमसन की अनुपस्थिति में वह कप्तान होंगे। वहीं टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है।

टीम में हुई इन दो स्टार खिलाड़ियों की एंट्री

रचिन रवींद्र और जैकब डफी को दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन और जैमीसन को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि विलियमसन और जैमीसन पर मेडिकल सलाह और टीम के आगामी कार्यक्रम पर विचार करने के बाद किया गया है। जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखा गया है। कीवी टीम के लिए यह दोनों सीरीज काफी ज्यादा अहम है। उन्होंने विलियमसन को लेकर आगे कहा कि आईपीएल के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगने के बाद सात महीने तक क्रिकेट से चूक गए थे। भारत और बांग्लादेश में खेलने के लिए उनकी हालिया वापसी के बाद घुटने के रेस्ट और मजबूती की जरूरत है।

इस सीरीज से भी बाहर हुए जैमीसन

जहां तक ​​जैमीसन की बात है, उनकी हैमस्ट्रिंग चोट का सबसे अच्छा समाधान फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लक्षित रिहैब की अवधि से होगा। वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए वनडे टीम से हटा दिया गया था, जिसमें न्यूजीलैंड 2-0 से आगे चल रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading