Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की इस बिटिया ने पिता की आखिरी इच्छा पूरी की, संघर्ष की कहानी जानकर आंखें नम हो जाएंगी….

ByLuv Kush

मार्च 11, 2025
IMG 1929

औरंगाबाद की रहने वाली होनहार बिटिया ने अपने पिता के सपने को पूरा कर दिया. बेटी ने जीवन के सबसे कठिन दौर में भी हार नहीं मानी. उसने साबित कर दिया कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता. औरंगाबाद जिले की रहने वाली दिव्या कुमारी ने पहले ही प्रयास में ही बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर जज बन कर दिखा दिया. हालांकि, उनकी इस सफलता के पीछे बड़ा संघर्ष है.

बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर जज बनने वाली दिव्या के पिता स्व.विजय सिंह का सपना था कि उनकी बेटी जज बने.इसी बीच 2021 में कोरोना काल में उनका निधन हो गया. पिता को खोने के बाद दिव्या पूरी तरह से टूट गईं, फिर भी हार नहीं मानी. दिव्या ने खुद से वादा किया कि वह अपने पिता के सपने को हर हाल में पूरा करेंगी. इस सफर में उन्हें उनके परिवार, खासकर उनकी मां का पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिला. मां ने हर कठिन परिस्थिति में दिव्या को संभाला, उन्हें हिम्मत दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दिव्या पांच बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी हैं. उनकी सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.

दिव्या ने खुद से वादा किया कि वह अपने पिता के सपने को हर हाल में पूरा करेंगी. इस सफर में उन्हें उनके परिवार, खासकर उनकी मां का पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिला. मां ने हर कठिन परिस्थिति में दिव्या को संभाला, उन्हें हिम्मत दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दिव्या पांच बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी हैं. उनकी सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.

दिव्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बताया था कि BPSC PCS (J) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि यह कई बार ध्यान भटकाने का कारण बन सकता है. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के दौरान सिलेबस पर केंद्रित रहना आवश्यक है, क्योंकि अधिकतर प्रश्न उसी से संबंधित होते हैं. यदि आप जज बनना चाहते हैं, तो LLB की पढ़ाई के दौरान ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर दें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *