बिहार के इस जिले में पड़ रही सबसे अधिक ठंड, कैमूर में शीतलहर के बीच SDM ने बांटा कंबल
हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचाव को लेकर लोग कहीं अलाव जलाकर आग ताप पर हैं तो कई लोग बिना वजह के इस बढ़ते ठंड में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
कैमूर में गिर रहा पारा: जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है. वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील किया है कि बिना वजह के बाहर नहीं निकले और अगर कोई काम से बाहर निकलते हैं तो गर्म कपड़ा पहनकर ही निकले और बढ़ते ठंड से बचने की कोशिश करें.
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण: वहीं बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने शहर में अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी विवरण किया. मोहनिया बीडीओ और ईओ भी एसडीएम के साथ मौजूद रहे.
“कंबल और अलाव के लिए हम लोग देखने गए थे कि क्या स्थिति है. शहर में सात जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जो जरूरतमंद थे उनको कंबल का भी वितरण किया गया है. मुख्य रूप से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन, मोहनिया बस स्टैंड,हॉस्पिटल,चांदनी चौक ऐसे भीड़भाड़ वाली जगह पर पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था की गई है, ताकि सफर करने वाले लोग और शहरवासी अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर सके.“- राकेश कुमार सिंह, एसडीएम, मोहनिया
बिहार में शीतलहर का अलर्ट: 4 जनवरी तक बिहार के कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 दिसंबर को भागलपुर, खगड़िया, बांका, मुंगेर और जमुई को छोड़कर अन्य सभी 33 जिलों में कनकनी वाली ठंड बढ़ेगी.4 जनवरी को बिहार के पूर्वी-पश्चिमी-उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
सबसे कम तापमान वाला जिला: 2 जनवरी को बिहार में सबसे न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री बांका और रोहतास के डेहरी में दर्ज किया गया. राज्य के 22 जिले ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है.मौसम विभाग के मुताबिक 29 शहरों के न्यूनतम और 32 के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.