Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेखौफ अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार का यह जिला, पुलिस को खुली चुनौती

ByLuv Kush

अप्रैल 4, 2025
GridArt 20230610 170714718

बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दे दी है। सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाका दहल उठा। यहां नजीरपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा है, इस दौरान युवक के हाथ पैर तोड़े और उसे मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंक दिया.

केवल इतने से ही अपराधी नहीं माने और उस युवक पर कई राउंड गोलियां भी बरसा दी. घटना की सूचना पर रहिका थाना की पुलिस भी वहां पहुंची और इधर लड़के के परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस युवक की स्थिति फिलहाल बेहद नाजुक बताई जाती है.

बताते चलें कि घायल युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मारर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम चौधरी के पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है, आए दिन अपराधियों के द्वारा रहिका थाना क्षेत्र में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जाता ही रहता है. इस वजह से इलाके के लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *