Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

करोड़ों में खेलता है ये कुत्ता, मालिक से गिनवाता है पैसे; ऑफिसर के पद पर पुलिस डिपार्टमेंट किया जॉइन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2023 #Dog, #Dog crorepati, #Dog police officer
GridArt 20231218 162602285 scaled

कुछ ही ऐसे जानवर होते हैं, जिन्हें इंसान पालतू बना सकते हैं. इनमें कुत्ता भी शामिल है. कुत्तों को दुनियाभर के लोग पालना पसंद करते हैं, क्योंकि ये वफादार होते हैं और मालिकों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. वैसे आमतौर पर तो कुत्ते मालिकों के भरोसे रहते हैं, लेकिन आजकल एक ऐसा कुत्ता चर्चा में है, जो अपने मालिक के भरोसे नहीं बल्कि उसका मालिक ही उसके भरोसे है. जी हां, ये कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं है बल्कि करोड़ों में खेलता है. उसके पास इतने पैसे हैं कि उसे गिनने के लिए अपने मालिक को ही मैनेजर बनाया हुआ है.

दरअसल, कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जो सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं. ये कुत्ता भी उन्हीं में से एक है, जो हंसते-खेलते इतना फेमस हो गया है कि जमकर कमाई भी कर रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कुत्ते का नाम ब्रूडी है.

यह एक गोल्डन डूडल डॉग है, जो अभी मात्र तीन साल का है, लेकिन इतनी ही उम्र में उसने एक मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर ली है. उसके मालिक क्लिफ सोशल मीडिया पर अक्सर उसकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लिफ फुल टाइम अपने पालतू कुत्ते के मैनेजर के तौर पर काम करते हैं और उसके पैसों का हिसाब-किताब रखते हैं. हालांकि इतना पैसा होने के बावजूद अब खबर आ रही है कि ये कुत्ता पुलिस की नौकरी करने वाला है. उसने मियामी बीच पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन किया है. उस एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन कराया गया है, जिसे शपथ भी दिलाई जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ये कुत्ता कुछ पुलिस ऑफिसर्स के साथ सैकड़ों बच्चों को गिफ्ट्स और खिलौने बांटने के लिए जाएगा.