भागलपुर के कचहरी चौक पर इस बार कमल फूल का पंडाल दिखेगा। यहां पर सत्कार क्लब की ओर से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। पंडाल काफी भव्य बनाया जा रहा है। कोलकाता के कलाकार मंटू के नेतृत्व में 50 फीट ऊंची व 60 फीट चौड़ा पंडाल का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा मां की प्रतिमा मुकुट समेत 13 फीट की होगी। यहां पहली बार 1990 में मां दुर्गा की पूजा हुई थी। उस समय यहां दीपक कुमार दास, संजीत शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, दोपन आचार्य, धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रतिमा स्थापित की गयी थी।
बंगाल से आता है मां का साज-सज्जा का सामान
कोषाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि मां का साज-सज्जा का सामान कोलकाता से आता है। मां की साड़ी, जेवर व पंडाल के कपड़े कोलकाता से मंगवाया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां अष्टमी व नवमी को खिचड़ी व दशमी को हलवा का भोग लगाया जाता है। बताया कि कचहरी चौक स्थित पंडाल हर साल की तरह इस बार भी आकर्षित करेगा। कोषाध्यक्ष ने बताया कि 1990 में पहली बार पटना का महावीर मंदिर का पंडाल बनाया गया था। इसके बाद यहां लाल किला, केदारनाथ, अक्षरधाम आदि के आकर्षक व भव्य पंडाल बनाये जा चुके हैं।
दूरदराज से पूजा करने आते हैं श्रद्धालु
दुर्गा पूजा के दौरान यहां दूरदराज से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। यह स्थान काफी जागृत है। अधिकांश लोगों की मन्नत पूरी होती है। यहां बलि नहीं दी जाती है। कई लोग मन्नत पूरा होने के बाद बलि देने पहुंचते हैं लेकिन समिति द्वारा उन्हें लौटा दिया जाता है।
पूजा समिति के दीपक अध्यक्ष तो दोपन उपाध्यक्ष
पूजा समिति का अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा तो उपाध्यक्ष दोपन आचार्य हैं। सचिव दीपक कुमार दास, उपसचिव व सलाहकार रितेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पूजा प्रभारी प्रतीक कुमार बब्बू, राकेश मिश्रा, प्रमोद केशरी बच्चू, प्रेम घोष, राकेश हैदराबादी आदि शामिल हैं।