इस लड़की ने UPSC परीक्षा में लाया 51वीं रैंक, पहले प्रयास में बनी IAS अधिकारी; पढ़े अनन्या सिंह की कहानी

20231221 190005

आईएएस अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. अनन्या ने शैक्षणिक रूप से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. अनन्या ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हें 96% और कक्षा 12वीं में 98.25% अंक प्राप्त किए थे. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में उन्होंने अपने जिले में CISCE बोर्ड में सफलता हासिल की थी. उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की, जहां उन्होंने इकोलॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की.

इसके बाद उन्होंने साल 2019 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भाग लिया और अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 51वीं रैंक हासिल कर ली. जब अनन्या ने परीक्षा का रिजल्ट देखा, तो उन्होंने दावा किया कि वह अपनी रैंक से हैरान थीं. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया था. वर्तमान में, आईएएस अनन्या सिंह को पश्चिम बंगाल कैडर सौंपा गया है.

ऐसे की यूपीएससी की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या सिंह (Ananya Singh) ने टाइम-टेबल बनाकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने शुरुआत में प्री और मेंस एग्जाम की तैयारी एक साथ की. अनन्या कहती हैं कि प्री और मेंस एग्जाम से पहले का समय काफी कठिन होता है और इस दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. अनन्या ने बताया कि तैयारी की शुरुआत के लिए सबसे पहले उन्होंने किताबों की लिस्ट तैयार की और सिलेबस के अनुसार किताब जमा किए. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से हैंड नोट्स भी बनाएं. नोट्स के दो फायदे हुए एक तो ये शॉर्ट और क्रिस्प थे, जिसकी वजह से यह तैयारी और रिवीजन में बहुत काम आए. इसके साथ ही नोट्स लिखने की वजह से आंसर दिमाग में रजिस्टर हो गए.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts