इस लड़की ने मेहनत करके पूरा किया बचपन का सपना, पहले प्रयास में बनी DSP और अब बनी डिप्टी कलेक्टर

20231221 184159

मां के एक जवाब ने बना दिया डिप्टी कलेक्टर, PCS में किया टॉप, KBC में 25 लाख के सवाल का दिया था गलत जवाब = मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की रहने वाली संपदा बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं. अधिकारी बनने के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए वह मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहती हैं कि बचपन में उनके घर के सामने कचड़ा पड़ा रहता था, जिसे देखकर वह अक्सर अपनी मां से पूछती थीं कि से आखिर कोई हटाता क्यों नहीं है. जिसका जवाब देते हुए मां कहती थीं कि इस पर कलेक्टर साहब ही कुछ कर सकते हैं.

इस जवाब से संपदा को लगा कि कलेक्टर के पास बहुत पावर होती हैं और वही समाज में असल बदलाव ला सकते हैं. इसके बाद उन्होंने मन में अधिकारी बनने की ठान ली. उन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली ही बार में उन्होंने परीक्षा क्लियर कर ली और डीएसपी बनीं, लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती थीं इसलिए दोबारा परीक्षा दी. इस बार उन्होंने और अधिक मेहनत की और पीसीएस परीक्षा की टॉपर बन गईं. उन्होंने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया और डिप्टी कलेक्टर की मनपसंद पोस्ट हासिल की.

पिछले साल वह सिंगरौली में एसडीएम पद पर पदस्थ रहते हुए कौन बनेगा करोड़पति शो में भी पहुंची थीं. उन्होंने शुरू में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12,50,000 रूपए जीते, लेकिन 25 लाख रूपए के एक सवाल का उन्होंने गलत जवाब दे दिया था और फिर केवल 3,20,000 रूपए की राशि ही वह जीत पाईं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.