बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मुखिया अश्लील गाने पर डांसर के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, मुखिया ने डांसर के ऊपर पैसे भी लुटाए हैं। इस दौरान मुखिया के समर्थक भी उनके साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत के मुखिया संजीव कुमार एक शादी समारोह में पहुंचे थे। इस समारोह में भोजपुरी गीतों पर डांसरों द्वारा डांस किया जा रहा था।
कार्यक्रम के दौरान एक गाना बजा, जिसे सुनकर मुखिया को जोश आ गया और वह अपने समर्थकों के साथ स्टेज पर चढ़ गए और डांसरों के साथ डांस करने लगे। इस दौरान उन्होंने डांसरों के ऊपर रुपए भी लुटाए। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।