उम्र बढ़ने के साथ ही बालों का सफेद होना प्राकृतिक प्रक्रिया है जिससे आज या कल बाल सफेद हो ही जाते हैं. बढ़ती उम्र में सफेद हुए बालों को काला करने के लिए अक्सर ही बाजार से केमिकल वाले डाई लाए जाते हैं. इन केमिकल्स के कारण बालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बाल डैमेज भी होने लगते हैं.
वहीं, केमिकल वाले डाई कुछ ही दिनों के लिए असर दिखाते हैं और 15 से 20 दिनों में ही बालों की सफेदी फिर लौट आती है. ऐसे में घर पर ही नेचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye) बनाकर लगाई जा सकती है. इस हेयर डाई को बनाना बेहद आसान है और बालों को काला रंगने में इसका असर भी बेहतरीन नजर आता है.
सफेद बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई
काले बाल पाने के लिए मेहंदी और इंडिगो को साथ मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको मेहंदी, दही, नमक, पानी और इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) की जरूरत होगी. किसी बर्तन में दही और मेहंदी लें और फिर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को रातभर ढककर रखें.
अगली सुबह इसमें मेहंदी (Mehendi) की बराबर मात्रा में इंडिगो पाउडर डालें और थोड़ा सा नमक मिला लें. इस तैयार मिश्रण को बालों पर 2 घंटा लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें. बालों पर गहरा काला रंग नजर आने लगेगा.
इस हेयर डाई को लगाने के बाद अगले 24 घंटों तक ना तो सिर पर शैंपू लगाएं और ना ही कंडीशनर से बाल धोएं. गहरा और पक्का काला रंग चढ़ जाएगा.
ये तरीके भी आएंगे काम
सफेद बालों पर काली चाय का पानी नियमित तौर पर लगाया जाए तो सफेद बाल काले होने लगते हैं. इसके लिए एक कप पानी में 3 चम्मच तक काली चायपत्ती डालें और पका लें. इस पानी को अब ठंडा होने के लिए किनारे रख दें. इसे सिर धोने के लिए इस्तेमाल करें. आप इसे बालों पर आधे घंटे स्प्रे करके भी रख सकते हैं.
बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार करी पत्ते और नारियल के तेल को लगाया जाए तो बाल प्राकृतिक तौर पर काले होने लगते हैं. मुट्ठीभर करी पत्ते (Curry Leaves) लेकर आधा कप नारियल के तेल में डालें और पका लें. इस तेल को सिर पर रातभर लगाए रखने के बाद धोया जा सकता है. बालों को जड़ों से काले होने में मदद मिलेगी.