Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रातों रात चमक गई किस्मत

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 16, 2024 #ajay jadeja, #The voice of Bihar, #Virat kohli
GridArt 20241016 122252879 png

विराट भारत कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल होते हैं। उनकी नेटवर्थ किसी से छुपी नहीं है। हालांकि अब विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर अजय जडेजा हो गए हैं। वह अब नेटवर्थ के मामलों में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ चुके हैं। मौजूदा समय में जडेजा अब विराट कोहली से ज्यादा अमीर हो गए हैं।

विराट कोहली से ज्यादा अमीर

दरअसल हाल ही में अजय जडेजा को जामनगर का नया जाम साहब बनाया गया है। वह अब जामनगर के नए जाम साहब कहलाएंगे। इस पद को संभालने के बाद जडेजा की नेटवर्थ कुल 1450 करोड़ हो गई है। जाम साहब बनने से पहले जडेजा की नेटनर्थ कुल 250 करोड़ के आस पास थी। लेकिन अब उनकी नेटवर्थ में कुल 1200 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।। जडेजा की कमाई का मुख्य जरिया कमेंट्री के अलावा कोचिंग था। लेकिन अब उनकी किस्मत बदल चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ है। लेकिन जडेजा ने कोहली को रातों रात पीछे छोड़ दिया है।

अपनी प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए गुजरात के पूर्व जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना था। उन्होंने प्रेस रिलीज में कहा कि ‘दशहरा के दिन इस शुभ अवसर पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई और मैं अजय जडेजा को जाम साहब चुनता हूं। मुझे आशा है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे।

जडेजा का शानदार करियर

भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेलने वाले जडेजा ने साल 1992 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने टेस्ट में 26.18 की औसत के साथ 576 रन बनाए हैं। वहीं 196 वनडे मैच खेलने वाले जडेजा ने 37.47 की औसत के साथ 5359 रनों को अपने नाम किया था। टेस्ट में उन्होंने 4 अर्धशतक के अलावा 6 शतक अपने नाम किए हैं। भारत के लिए आखिरी मैच उन्होंने साल 2000 में खेला था।