बढ़ सकती है इस IPS की परेशानी, 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में समन किया गया

GridArt 20231112 124107423

साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ईडी के गवाह को हास्टाइल (पक्षद्रोही) कराने के केस में एजेंसी के रडार पर आ गए हैं। ईडी ने नौशाद आलम को 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें दिन के 10.30 बजे तक एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में ही नौशाद आलम को समन किया गया है।

अवैध खनन केस में विजय हांसदा ईडी के मुख्य गवाहों में शामिल था। साहिबगंज पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा था, लेकिन बाद में उसे अवैध खनन केस में पैसे के बल पर गवाही से पलटने की बात की पुष्टि हुई। सीबीआई ने भी अपनी जांच में पाया है कि विजय हांसदा के बैंक खाते में कई संदेहास्पद लेन-देन हुए थे। वहीं कैश में भी उसने पैसे लिए। इस पूरे मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव व एसपी नौशाद आलम की भूमिका प्रमुख रही।

ईडी ने अपने गवाह के कोर्ट में हास्टाइल होने की जांच की तो पाया कि रांची हाईकोर्ट में लाने से लेकर कोर्ट में गवाही कराने तक में नौशाद आलम की भूमिका रही। डीसी व एसपी अपने साथ ही विजय हांसदा को रांची लाए थे। इसी दौरान हाईकोर्ट में विजय हांसदा से ईडी के अफसरों व गवाहों ने बात करने की कोशिश की थी, तब उसने धुर्वा थाने में केस करा दिया था। बाद में पुलिस अफसरों ने इस केस में 164 के तहत विजय हांसदा की गवाही करा ईडी के अधिकारियों को भी एसटी-एसपी धाराओं में आरोपी बना दिया था।

नौशाद आलम कुछ माह पूर्व तक रांची के ग्रामीण एसपी थे। 26 जुलाई को वे साहिबगंज के एसपी बनाए गए थे। अवैध खनन या ईडी के किसी भी केस में ईडी के रडार पर आने वाले पहले आईपीएस नौशाद आलम ही हैं। अबतक ईडी ने राज्य के आईएएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

नौशाद आलम अवैध खनन में गवाह को प्रभावित करने के मामले में संदेह के घेरे में आए हैं। वहीं कोविड के दौरान रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में भी उनका नाम सामने आया था। ईडी ने इस केस में भी जानकारी जुटाई है। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, इस केस में भी ईडी उन्हें अलग से तलब कर सकती है।

रांची जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल ने भी जेल अफसरों की मदद से केस को प्रभावित करने की कोशिश की थी। इस दौरान यह बात सामने आयी थी कि एक आईपीएस अधिकारी भी ईडी के गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में आरोपियों के संपर्क में थे। 22 नवंबर को एजेंसी के अधिकारी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल समेत अन्य आरोपियों से जेल में रहने के दौरान संपर्क को लेकर भी एसपी नौशाद आलम से पूछताछ करेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts