‘ये गहरी साजिश है’, रंगदारी मांगने के आरोप पर बोले पप्पू यादव- करुंगा मानहानि का केस

GridArt 20240611 214822217

पूर्णियाः सांसद पप्पू यादव ने रंगदारी मांगने के आरोप के पीछ गहरी साजिश का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने आरोप लगानेवाले फर्नीचर व्यवसायी को विवादित व्यक्ति बतलाते हुए उसके खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने इस केस की जांच करवाने की भी मांग की।

फर्नीचर व्यवसायी को बताया झूठाः पप्पू यादव ने कहा कि “जिस शख्स ने मेरे खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है वो बहुत बड़ा झूठा है और उसने कई लोगों से रुपये ले रखे हैं. जब लोग रुपये मांगते हैं शराब में नशे में गाली गलोज करता है. वह पहले से ही विवादास्पद व्यक्ति रहा है और कई लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा चुका है.”

https://x.com/PurneaSp/status/1800178666124837058

‘आरोप के पीछे साजिशः’ पप्पू यादव ने कहा कि “मैं दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिला, खड़गे जी मिला. उसके बाद ऐसे आरोप लगना समझा जा सकता है कि इसके पीछे कितनी बड़ी साजिश है.” इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि समझ में नहीं आता कि “ऐसे व्यक्ति के आरोप के बाद पुलिस ने किसी तरह की कोई जांच किए FIR भी दर्ज कर ली है. और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया है”

https://x.com/pappuyadavjapl/status/1800193835513077764

‘मानहानि का केस करूंगा’: पप्पू यादव ने पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग भी की. उन्होंने कहा कहा कि “इस मामले को लेकर अपने वकील से बात की है और झूठे आरोप लगाने वाले शख्स के खिलाफ जल्द ही मानहानि का केस भी करूंगा.”

क्या है मामला ?: दरअसल पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसायी ने सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर रंगदारी मागने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गये बयान में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि “चुनाव के समय से ही उनसे लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. चुनाव जीतने के बाद तो पप्पू यादव और अमित यादव ने तो यहां तक कहा कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दोगे तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा.”

पुलिस ने FIR दर्ज कीः वहीं पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और पूर्णिया के एसपी ने टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. पूर्णिया पुलिस ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि भी की. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति पूर्णिया पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड भी की गयी है।

लगातार सफाई दे रहे हैं पप्पूः रंगदारी मांगने के आरोप लगने के बाद सांसद पप्पू यादव लगातार अपनी सफाई भी दे रहे हैं.इससे पहले भी पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि “देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.