‘ये ऐतिहासिक दिन, जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई’, कार्यकर्ताओं से बोले जेपी नड्डा

jp nadda 1

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। पीएम के अलावा मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है और जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई है।

जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई- नड्डा 
जेपी नड्डा ने कहा, ”ये ऐतिहासिक दिन, विशेष दिन… जो आज भारत और महाराष्ट्र की जनता ने, और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में जो जनता ने संदेश दिया है, वो निश्चित रूप से जिस कार्य को आदरणीय पीएम श्री मोदी जी ने देशवासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया… उस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है।”

मोदी जी के विकासवाद को देश ने फिर से सराहा- बीजेपी अध्यक्ष 
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”आज के दिन महाराष्ट्र और उपचुनावों में मिली जीत और पिछले दिनों हरियाणा में मिली जीत ने यह तय कर दिया है कि जिस बात को पीएम मोदी जी ने रखा… गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, महिला, युवा, किसान… इनको मुख्यधारा में शामिल करके देश को आगे ले जाना है… इस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है।” नड्डा ने कहा कि यह चुनाव इस बात का भी संदेश देता है कि जो लोग समाज को बांटने में लगे थे, जो लोग लोगों को गुमराह करने में लगे थे… उनको मुंह की खानी पड़ी है और मोदी जी के विकासवाद को देश ने फिर से सराहा है।

जनता ने दिखा दिया, वे महायुति, पीएम मोदी के साथ हैं
पिछले कुछ समय से इंडी गठबंधन को यह भ्रम था कि वे जाति, संविधान, धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता हासिल कर लेंगे। हरियाणा, महाराष्ट्र ने उन्हें जवाब दे दिया है। 2019 में उद्धव ठाकरे ने जनादेश का अपमान किया, लेकिन आज महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया है कि वे महायुति, पीएम मोदी के साथ हैं।’