‘बेहद ही घटिया हरकत है’, बाबर के चैट लीक पर भड़के अफरीदी, शाहिद का ऐसा तेवर शायद ही किसी ने देखा होगा
बाबर आजम की इन दिनों चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है। वजह है उनकी अगुवाई में लगातार पाकिस्तान को मिल रही हार। बाबर आजम इस मुश्किल परिस्थिति से अभी निकल भी नहीं पाए थे कि वह एक नए पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक शो में खुलासा किया था कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को बाबर आजम ने कॉल और मैसेज किए हैं, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।
इस घटना के बाद अशरफ ने एक लोकल न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि बाबर ने कभी भी मुझसे डायरेक्ट संपर्क नहीं किया है। इस बीच लाइव शो के दौरान पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर और बाबर आजम के बीच हुई निजी व्हाट्सएप चैट का खुलासा करवाया गया। जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तीखे शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।
Shahid Afridi has spoken the truth. Lala winning hearts once again 💚pic.twitter.com/ZJv7Y528mY
— Team Green 🏏🇵🇰 (@_TeamGreen123) October 30, 2023
इसी कड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस वाकये की जमकर निंदा की है। उन्होंने एक शो के दौरान कहा, ‘ये बेहद ही घटिया हरकत है। अगर पीसीबी अध्यक्ष अशरफ ने किया है तो बेहद दुखद है। आप किसी के निजी चैट को कैसे लीक कर सकते हैं, वो भी टीम के कप्तान बाबर आजम का। अब तो बोर्ड ही अपने खिलाड़ियों को निचा दिखा रहा है।’
अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैंने लतीफ को कहते हुए सुना था कि बाबर और अशरफ के बीच अनबन चल रही है। उन खबरों को गलत बताने के लिए यह सब किया गया है। ये बिल्कुल घटिया तरीका है। मुझे माफ कर दें। मैं बस यही कहूंगा जिसने भी यह हरकत की है। बेहद ही घटिया हरकत की है।’
क्या था व्हाट्सएप चैट:
वायरल हो रहे चैट में नसीर कैप्टन बाबर से पूछते हुए नजर आ रहे हैं, ‘बाबर, सोशल मीडिया और टीवी पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि आप चेयरमैन को कॉल कर रहे हैं और वह आपका जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने हाल के दिनों में उन्हें कॉल किया है?’ नसीर के सवाल पर बाबर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘सलाम सलमान भाई। मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.