बिहार के सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, पीपल के पत्ते पर उकेरी तस्वीर

IMG 8517IMG 8517

देश में आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार मनमोहन सिंह के निधन से शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बिहार के मुंगेर केने शुक्रवार की सुबह में अपनी 5 घंटों के कठीन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल की पत्तों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेमिसाल तस्वीर उकेर श्रद्धांजलि दी.

पीपल के पत्ते पर उकेरी तस्वीर: सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पीएम ही नहीं, प्रमुख अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने देश के वित्त मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. मनमोहन सिंह जी का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने पूर्व पीएम की ईमानदारी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की.

देश-विदेश में बिखेर रहे कला का जादू: बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं. इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपने राज्य और देस को गौरवान्वित कर रहे है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp