सोमवार को वोटिंग के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में हुए बवाल को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में जो कुछ भी हुआ उसको लेकर हमलोगों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. तेजस्वी ने इस घटना के बाद अनंत सिंह की पैरोल पर सवाल उठाये।
‘यही है जंगलराज’: तेजस्वी यादव ने मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हुए बवाल को लेकर बिना नाम लिए अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया. तेजस्वी ने कहा कि आप जान सकते हैं कि लोगों को क्यों पैरोल दिया गया. इसी काम के लिए दिया गया है. जो जंगलराज चलाते हैं वो ही जंगलराज कायम करना चाहते हैं।
“असल में चेहरा उनका उजागर हो गया. जंगलराज…असल में जंगलराज यही है कि वोटरों को वोट मत देने दो.प्रत्याशी का गाड़ी को तोड़ो. हमारे नेताओं को पीटो.यही जंगलराज है.” तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
‘जो 14 में आए हैं, 24 में जाएंगे’: तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर भी तंज कसा और कहा कि “मुख्यमंत्रीजी को आज बनारस जाना था नहीं जा पाए, स्वास्थ्य कारणों की वजह से. लेकिन हमें बात याद आ रही है कि मुख्यमंत्रीजी ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वो 24 में जाएंगे. जो हमको कुछ सिखाया है उन्होंने, वो काम में हम लगे हैं कि ये 24 में कैसे जाएंगे और इसमें हमको उनका ( नीतीश कुमार) पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है.”
सुशील मोदी के निधन पर जताया शोकः तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी के निधन पर भी दुःख जाहिर किया. तेजस्वी ने कहा कि वे सुशील मोदी के निधन से काफी मर्माहत हैं. उनसे हमारे परिवार का पुराना संबंध रहा है. छात्र जीवन से ही वे हमारे पिताजी के साथ राजनीति में रहे.मेरी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है ईश्वर उनके आत्मा को शांति दें.