‘ये मंगलराज है ना?’, पटना विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य
बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या ने एक बार फिर सुशासन के दावों की पोल खोल दी गई है. इसको लेकर आरजेडी नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर है. सारण से कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस सरकार में आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं है. पहले सारण में आरजेडी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और अब पटना में छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया।
“बिहार में मंगलराज है ना. जब मंगलराज रहेगा तो यही होगा ना. जहां रेपिस्ट की पीठ थपथपाई जाएगी और बेगुनाहों को मारा जाएगा. मेरे सारण में बेगुनाह को मारा गया और अभी तक इंसाफ नहीं मिला. अभी तक बीजेपी के गुंडे भागे हुए हैं. हमलोग इंसाफ मांग रहे हैं.”- रोहिणी आचार्य, नेता, राष्ट्रीय जनता दल
‘जेल से हमलोग डरने वाले नहीं’: वहीं चुनाव बाद तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी के बयान पर रोहिणी ने पलटवार करते हुए कहा कि जेल भेज दें, जेल जाने से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. मेरे ऊपर हमला हुआ, प्रधानमंत्री ने क्या कर लिया. रोहिणी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर मास रेपिस्ट को बचाने का गंभीर आरोप भी लगाया।
अंतिम फेज में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी: सारण से आरजेडी की कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि सातवें और अंतिम चरण में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि राक्षस राज का खात्मा होने वाला है. बेटियों के बलात्कारियों को इस बार सजा मिलने वाली है।
पीयू के छात्र की निर्मम हत्या: दरअसल, 27 मई को पटना में हर्ष राज (22) नामक छात्र की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जब वह लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था. 8 से 10 की संख्या में बदमाशों ने उसको तड़पा-तड़पाकर मार डाला. हर्ष वोकेशनल कोर्स फंग्शनल इंग्लिश के छठे सेमेस्टर का स्टूडेंट था. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.