Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“यह नरेन्द्र मोदी की पराजय है””…. हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर बोले लालू यादव

ByLuv Kush

अक्टूबर 7, 2024
GridArt 20240516 160906902

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ‘एग्जिट पोल’ का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार के रूप में देखा जाना चाहिए।

“हरियाणा में बनने जा रही जनता की सरकार”- मीसा भारती
दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह नरेन्द्र मोदी की पराजय है।” संप्रग सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद के अपने मंत्रित्वकाल में हुए नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने की संभावना है। वहीं लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और लोकसभा सदस्य मीसा भारती ने ‘एग्जिट पोल’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं इसे ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत के रूप में देखती हूं, जिसका हमारी पार्टी हिस्सा है। हरियाणा में ‘जनता की सरकार’ बनने जा रही है।”

बता दें कि भाजपा ने लगातार दो बार हरियाणा पर शासन किया है। राज्य में मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है। शनिवार को आए कई ‘एग्जिट पोल’ ने हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है।