Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘यह कोई गुलाब से सजा बेड नहीं है’, अफरीदी ने बाबर पर किया कटाक्ष, दिल पर लग सकती है बात

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20231026 150317928

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लोग जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा अपना निशाना बना रहे हैं, वो हैं कप्तान बाबर आजम। पूर्व क्रिकेटर उनकी कप्तानी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी उनपर हमला बोला है।

अफरीदी ने जियो सुपर के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘देश के लिए कप्तानी करना बेहद सम्मान की बात होती है। यह काम किसी गुलाब से सजे बेड की तरह नहीं होती है। जब आप अपना काम अच्छे से करेंगे तो सब आपकी तारीफ करेंगे, लेकिन आप अपने काम में निष्फल होंगे तो सभी मुख्य कोच की तरह आपकी निंदा करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘कप्तान का यह काम होता है कि वह विरोधी टीम पर प्रेशर बनाए। विपक्षी टीम को 12 गेंदों पर चार रन की जरूरत थी। यहां आपने बैकवार्ड प्वाइंट पर फील्डर को तैनात कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम क्या करती है? वह एक दो विकेट चटकाने के बाद अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सर्कल में रखती है।’

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘मुकाबले के दौरान कप्तान का रोल सबसे अहम होता है. मैच में वह डाइव लगा रहा हो और अच्छी फील्डिंग कर रहा हो तो खिलाड़ी और ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. क्योंकि खिलाड़ी जब अपने कप्तान को दमखम झोंकते हुए देखते हैं तो उन्हें खराब फील्डिंग करने पर बुरा लगता है. फिर वो सोचते हैं जब कप्तान मैदान में दम लगा रहा है तो वह क्यों नहीं लगा सकते हैं.’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *