‘यह आरजेडी नहीं है, मीटिंग से बाहर निकलो’ चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ता पर खूब बरसे प्रशांत किशोर

d2ad0a57 0bd2 4607 a802 b53be7cdbeb0d2ad0a57 0bd2 4607 a802 b53be7cdbeb0

बिहार में सियासी जमीन तलाश रही जन सुराज पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर आपे से बाहर हो गए। चुनावी कार्यक्रम के दौरान पीके एक कार्यकर्ता को बुरी तरह से डांटते नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि यह आरजेडी नहीं है, यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, प्रशांत किशोर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित मीटिंग में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे। बैठक में एक कार्यकर्ता माइक लेकर अपनी राय व्यक्त करना चाह रहा था। प्रशांत किशोर बार-बार उन्हें बैठने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह कार्यकर्ता प्रशांत किशोर की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बी उसे बैठाने की कोशिश की लेकिन वह किसी की सुन नहीं रहा था। एक बार तो वह स्टेज पर प्रशांत किशोर के सामने भी आ धमका।

कार्यकर्ता की करतूत को देखकर प्रशांत किशोर ने अपना आपा खो दिया और गुस्से से लाल हो गए। कार्यकर्ता पर बरसते हुए पीके ने कहा कि यह आजेडी नहीं है, मीटिंग से बाहर निकलो। अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है, पार्टी को राजद बना दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी को आरजेडी नहीं बनाना है। इस दौरान हॉल में मौजूद लोग हैरान रह गए। किसी तरह से मामले को रफा-दफा किया गया।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित किया था। वह बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने चंपारण से राज्य की तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी ‘पदयात्रा’ शुरू करने के ठीक दो साल बाद इस पार्टी का गठन किया। जन सुराज के गठन का उद्देश्य बिहार को नया राजनीतिक विकल्प देना है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp