ये है बिहार पुलिस का खौफ, एंबुलेंस से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा आले मोहम्मद

IMG 2030IMG 2030

बिहार में पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात का खौफ जिले के अपराधियों में बना हुआ है. एसपी की सख्ती का असर यही है कि अपराधी, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर से लेकर भूमाफिया तक खौफ में है. जिसका परिणाम भी दिखाई देने लगा है. पुलिस दबिश का असर ही है कि धारा 307 का एक आरोपी एंबुलेंस से कोर्ट में सरेंडर करने आया. जबकि आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार भी लगाया था.

मारपीट के मामले में आरोपी : मिली जानकारी के अनुसार, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. जिसमें कई लोग जख्मी हुए थे. इस मामले में एक पक्ष ने तुरकौलिया थाना में कांड संख्या 324/20 दर्ज कराते हुए चार लोगों को आरोपित किया था. जिस कांड में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और 307 की धारा लगायी.

आरोपियों के घर चिपकाया गया था इश्तेहार : इस मामले में एक आरोपी मजहर आलम ने सितंबर 2024 में कोर्ट में सरेंडर किया था, लेकिन तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. लिहाजा पुलिस ने आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया था लेकिन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया. पुलिस इनके खिलाफ कुर्की की तैयारी कर रही थी.

एंबुलेंस से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा : इसी बीच मंगलवार को एक आरोपी आले मोहम्मद एंबुलेंस से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा. एम्बुलेंस में वह लेटे हुआ था और उसको स्लाइन भी चढ़ रहा था. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. फिलहाल पुलिस हिरासत में ही उसका इलाज चल रहा है.

”तुरकौलिया थाना में कांड संख्या 324/20 दर्ज हुआ था. जिस मामले में पिछले साल एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. अन्य आरोपियों के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. इश्तेहार चिपकाने के बाद एक आरोपी ने एम्बुलेंस से आकर कोर्ट में सरेंडर किया है.”स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

whatsapp