‘यही है RJD का असली चेहरा’, मसौढ़ी में दलित परिवार की पिटाई पर उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना

GridArt 20240530 215038445

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मसौढ़ी में दलित परिवार की पिटाई को लेकर लालू परिवार और आरजेडी को निशाने पर लिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी का असली चेहरा यही है. ये लोग फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता अब ऐसा होने नहीं देगी।

‘जांच होगी तो आएगा लालू परिवार का नाम’: उमेश कुशवाहा ने कहा कि “मसौढ़ी में दलित परिवार की पिटाई की जांच हो रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी ये बात सामने आएगी कि इस घटना से कहीं न कहीं लालू परिवार के तार जुड़े हैं. जनता सबको सबक सिखाएगी. जो जंगलराज लाना चाह रहे थे जनता सब समझ रही है.”

‘एकतरफा माहौल है’: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव में एकतरफा माहौल है. लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी जगहों पर लोग NDA के पक्ष में गोलबंद हैं. 4 तारीख को पता चल जाएगा विपक्ष को. बस जीरो पर आउट होनेवाले हैं।

“जो जितना हेलीकॉप्टर उतार लें, जितना उ सभा कर लें. जो हमारा लक्ष्य था-देश में 400 पार और बिहार में 40 पार तो बिहार की 40 की 40 सीट NDA की झोली में आएंगे.” उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

‘दोनों युवराज विदेश यात्रा पर जाएंगे’: नतीजों से पहले 1 जून को INDI गठबंधन की बैठक पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि ” टिकट लेते होंगे बाहर का, विदेश का. उनको मालूम है कि करारी हार होनेवाली है तो दोनों युवराज- चाहे कांग्रेस के युवराज हों या आरजेडी के युवराज हों कहीं विदेश यात्रा पर जाएंगे.”

आरजेडी समर्थकों पर दलित परिवार की पिटाई का आरोपः बता दें कि पटना जिले के मसौढ़ी में आरजेडी समर्थकों पर दलित परिवार की पिटाई का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि वे लोग आरजेडी का सपोर्ट नहीं करते हैं,जिससे नाराज आरजेडी समर्थकों ने पूरे परिवार की पिटाई की।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.