किसानों के लिए वरदान है यह कुसुम स्कीम, सोलर पंप पर मिल रही 90 फीसदी तक सब्सिडी

kusum scheme

भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम पेश की गई है। इसमें पीएम कुसुम स्कीम भी शामिल हैं। इस स्कीम के तहत देश के किसानों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिल जाती है। इस हिसाब से ये स्कीम किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

जानकारी के लिए बता दें पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है। जिसका लाभ उठाकर किसानों को सिंचाई का पूरा लाभ मिलता है। यहीं नहीं किसान सोलर पैनल लगवाकर दूसरे किसानों को पानी देकर पैसा कमा सकते हैं।

जानें कैसे करें आवेदन

दरअसल पीएम कुसुम स्कीम किसानों की इनकम में इजाफा करने के उद्देश्य से शुरु करने की लिए की गई थी। लेकिन बीते कुछ समय से स्कीम का लाभ कुछ ही किसान उठा पा रहे हैं। इसलिए सरकार ने स्कीम का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

वहीं आवेदन करने क लिए कुसुम स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इसके साथ में जरूरी जानकारी फिल करके रजिस्ट्रेशन करें। वहीं ध्यान रखें कि इस प्रकार की कई सारी वेबसाइट भी बजार में चालू हैं। इसलिए गलत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन बिल्कुल न करें। वरना फ्रॉड हो सकता है।

इन किसानों को मिलता है लाभ

जानकारी के लिए बता दें खेती किसानों से जुड़े इसका लाभ उठा सकते हैं। किसानों के समूह, फसल उत्पादन करने वाले संगठन, पंचायत, एफपीओ, सहकारिता, जल उपयोगकर्ता यूनिट को भी लाभ के दायरे में शामिल किया गया है।

सरकार की इस स्कीम की मदद से डीजल से चलने वाले पंपों को सेलर पंपों में बदल दिया जा रहा है। जिससे कि किसानों का खर्च कम हो जाए। इसके साथ में किसानों को 90 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिल रही है।

पीएम कुसुम स्कीम के लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस स्कीम के द्वारा किसानों को सोलर पैनल लगवाने पर 90 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस स्कीम का लाभ ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके लाभ उठा सकते हैं। इस बिजली के द्वारा किसान अपने खेत और किसानी संबंधित किसी भी काम को पूरा कर सकते हैं। यहीं नहीं दूसरे किसानों को सिंचाई के लिए पानी बेचा भी सकता है। उसका पूरा पैसा किसानों का ही होता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.