इंग्लैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर भी PM मोदी की जीत से खुश, हिंदी में दी बधाई

GridArt 20240608 131927528

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इतना ही नहीं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने उन्हें हिंदी में पोस्ट कर बधाई दी है. पीटरसन ने एक्स पर लिखा कि ‘भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्याकाल हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई. जब भी भारत आता हूं, देश बेहतर से बेहतर होता जाता है. क्या शानदार काम है सर, शुभकामानाएं और ढेर सारा प्यार

https://x.com/KP24/status/1799089002605068748

इस पोस्ट के साथ केविन पीटरसन ने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिला रहे थे. बता दें कि पीटरसन इससे पहले प्रधानमंत्री से कईं बार मिल चुके हैं।

बता दें कि पीटरसन दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं और उन्होंने यहीं पर क्रिकेट सीखा था. इसके बाद जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था. अपने करियर में केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैच भी खेले और इंडियन प्रीमियर लीग सहित कई देशों में विभिन्न फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और 2018 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला. फिलहाल पीटरसन क्रिकेट छोड़ने के बाद क्रिकेट कमेंटरी कर रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts