Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस बंदे ने कर ली पांच शादियां, जी रहा था ऐश की जिंदगी… फिर एक पत्नी कर गई खेला

ByLuv Kush

जनवरी 26, 2025
IMG 9990

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दूल्हे का फर्जीवाड़ा सामने आया है. उसने खुद को थानेदार बताकर पांच शादियां कीं. लेकिन जैसे ही उसकी पोल खुली तो अब दूल्हा फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मामला नवाबगंज क्षेत्र का है.

यहां एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर पांचवीं शादी कर ली, जब नवविवाहिता ससुराल पहुंची, तो उसकी सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत थाने में जाकर इसकी तहरीर दी. बताया आरोपी युवक ने शादी से पहले उसके पिता से ढाई लाख रुपये भी ऐंठ लिए.

पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से चार शादियां कर चुका है. लेकिन यह सच उससे छिपाया गया था. साथ ही वो कोई थानेदार भी नहीं था. जब विवाहिता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

पहले ही चार महिलाओं से कर चुकी है शादी जब युवती के परिजनों ने आरोपी की पूरी पड़ताल की तो पता चला कि उसकी चारों पत्नियों ने भी कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है. चारों बीवियां अलग रह रही हैं. एक पत्नी गाजियाबाद जिले में रह रही है. दूसरी पत्नी क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. तीसरी और चौथी पत्नियां बीसलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

ढाई लाख का दहेज भी लिया

पीड़िता ने कहा- आरोपी ने मुझे बताया था कि वो एक थानेदार है. यही नहीं, वह खुद को थानेदार बताकर रौब भी झाड़ता था. मेरे घर वालों को लगा कि युवक सच में पुलिस की नौकरी करता है, इसलिए उन्होंने मेरी शादी उससे करवा दी. दहेज में ढाई लाख रुपये भी लिए. लेकिन जब मुझे फर्जी दूल्हे की हकीकत पता चली तो मानो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मैं बस न्याय चाहती हूं.

पुलिस ने इस मामले में कहा- हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा. सच्चाई क्या है इसका पता लगाया जा रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *