Maruti की यह नई कार विदेशों में सुपरहिट , जानें कीमत और धाकड़ फीचर्स

GridArt 20230706 215807614

मारुति सुजुकी की धाकड़ कार Fronx को बीते अप्रैल कंपनी ने लॉन्च किया है। लॉन्च के दो माह बाद ही इस कार की विदेशों में हाई डिमांड है। जानकारी के अनुसार इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की करीब 556 यूनिट्स का पहला बैच निर्यात किया गया है।

लैटिन अमेरिका और अफ्रीका भेजी गई

कंपनी ने मुंद्रा, मुंबई और पिपावाव बंदरगाहों से इस कार को लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका के गंतव्यों के लिए रवाना किया गया था। यह कदम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है। बता दें Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है।

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 

कार का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर देता है। यह इंजन 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। Maruti Suzuki Fronx में फुल LED कनेक्टेड RCL लाइट हैं। कार के फ्रंट में नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक LED, DRL हैं।

कार में 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन

कार में 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देती है। यह इंजन 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki Fronx में डिजाइनर एलॉय व्हील दिए गए हैं।

कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक

यह दमदार कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी। कार 22.89 kmpl की माइलेज देती है। कार में हेडलैंप तीन क्रिस्टल डिजाइन में है। Maruti Suzuki Fronx में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की हैचबैक कार है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.