जनता को लुभा रहा है जेडीयू का ये नया स्लोगन, पटना के चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर

IMG 4246 jpeg

बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने में अभी सालभर शेष है लेकिन सूबे के सियासी दलों ने इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है लिहाजा पटना की सड़कें अब नये-नये स्लोगन से पट गयी हैं।

जनता को लुभा रहा है जेडीयू का नया पोस्टर

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब एक नये स्लोगन के साथ सामने आयी है, जिसके पोस्टर अब राजधानी के चौक-चौराहों पर दिखने लगे हैं। बड़े-बड़े होर्डिग्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है और उसके बगल में लिखा हुआ है – 2025 से 30, फिर से नीतीश। जेडीयू का ये नया स्लोगन लोगों को लुभा रहा है।

युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह ने इस पोस्टर को चस्पा कराया है। उनकी माने तो वे मुख्यमंत्री के विचारों से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार के लिए जरूरी करार दिया है और कहा है कि विकास की गति को बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की बिहार को बेहद जरूरत है।

‘टाइगर अभी जिंदा है’ के लगे थे पोस्टर

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू के शानदार प्रदर्शन के बाद वे किंगमेकर के तौर पर उभर कर सामने आये हैं लिहाजा लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही इसकी बानगी भी दिखने लगी थी, जब राजधानी पटना के कोतवाली चौक पर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था – टाइगर अभी जिंदा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाहे-बगाहे जेडीयू जनता के बीच अपनी मजबूत पैठ बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।

Related Post
Recent Posts