धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा यह शख्स, अब CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों का किरावली के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित बजरंग ढाबे पर शराबियों से विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मी वृंदावन से लौटते समय ढाबे पर खाना पैक कराने गए थे। इसी दौरान ढाबे पर पहले से मौजूद नशे में धुत तीन युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और ढाबे और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से शराबी भिड़ गए। वृ़ंदावन से लौटते समय धीरेंद्र शास्त्री के साथ काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मी बजरंग ढाबे पर खाना पैक कराने गए थे। ढाबे वाला सुरक्षाकर्मियों को पहले खाना पैक करने लगा। जिसे लेकर वहां पहले से मौजूद कार में सवार नशे में तीन युवकों ढाबा संचालक और सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया।
जिसके बाद काफिला पेट्रोल पर पंप जाकर रुका। पेट्रोल पंप पर धीरेंद्र शास्त्री उनके काफिले के साथ आए लोगों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर रविवार सुबह पुलिस ढाबे और फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची। हालांकि, ढाबा संचालक संजय और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने विवाद से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि विवाद की कोई सूचना नहीं है।
वहीं घटना रात 2:40 बजे की बताई गई है।न्यू दक्षिणी पर स्थित भारत पेट्रोलियम के जी.एस. फिलिंग स्टेशन पर वृंदावन से लौटते समय मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पांच गाड़ियों के काफिले में दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों के साथ रुके थे। सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी 200 मीटर पहले स्थित बजरंग ढाबे पर खाना लेने पहुंची थी।
बताया जाता है कि ढाबे पर पहले से मौजूद एक गाड़ी में तीन लोग शराब पी रहे थे। ढाबा संचालक द्वारा पहले सुरक्षाकर्मियों का खाना पैक करने की बात पर युवकों ने विरोध किया। जिसे लेकर युवकों और सुरक्षाकर्मियों और ढाबा संचालक से विवाद हो गया। जबकि खाना पैक कराके सुरक्षाकर्मी जब पेट्रोल पंप पहुंचे तो कार सवार उनके पीछे गए थे। पेट्रोल पंप मैनेजर टीटू कुशवाह ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ करीब घंटे भर तक रहे। सुबह 3:30 बजे उनका काफिला वहां से गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.