Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘ऐसा नहीं होना चाहिए था, बिल्कुल गलत है’ पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले लालू प्रसाद

ByLuv Kush

दिसम्बर 26, 2024
IMG 8418

पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर बुधवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी दल गर्दनीबाग में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गए हैं और लाठीचार्ज को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने भी पुलिस के इस एक्शन पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, राजधानी पटना (PATNA) में पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के धैर्य ने बुधवार को जवाब दे दिया था। सरकार की तरफ से उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे गए थे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए थे।

70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा गया और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाई गईँ। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन इतना जरूर बोले कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, यह बिल्कुल गलत हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *