Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यह नजारा अद्भुत है.. राम-सीता की वेशभूषा में बच्चों को देख सभी हुए भाव विभोर

GridArt 20240122 222509015 jpg

बेतिया: जहां एक तरफ अयोध्या में रामलला के आगमन को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिला. पूरा शहर व गलियों में राम नाम की गूंज है. रामलला की धरती से ऐतिहासिक गाथा लिखी गई तो वहीं बेतिया में छोटे-छोटे बच्चे राम सीता के वेश भूषा में नजर आए।

राम सीता की वेशभूषा में बच्चे

राम और तकरीबन 500 वर्षों के संघर्षों के बाद सोमवार 22 जनवरी से नए स्वर्णिम काल का आगाज हो रहा है. हर रामभक्त खुशी से चहक रहा है. आज सुबह से ही पूरे बेतिया जिले में खुशी की लहर है. हर चौक चौराहे पर गाजे बाजे के साथ लोग संगीत में झूमते नजर आए।

बेतिया में उत्सवी माहौल

कई शोभा यात्राएं निकाली गई. शहर में झांकियां निकाली गई. पूरा शहर आज राममय हो गया था. वहीं दो छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे. हर जगह हर गली में इन बच्चों को लोग देखकर सेल्फी लेते नजर आए. मानो जैसे खुद भगवान राम और सीता धरती पर पधार चुके हैं. एक अलग सा उमंग लोगों में देखने को मिला।

आ गए रामलला.. जश्न में डूबा देश

बता दे कि आज छह दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद आज प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम अयोध्या में संपन्न हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देशी-विदेशी मेहमान इसका हिस्सा बने. आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है।

राम नाम की ज्योति

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया और प्रभु को दर्पण में देखा. इस दौरान पीएम ने विशेष पूजा अर्चना की. इस मौके पर राम मंदिर में कई हस्तियां मौजूद रहीं. पीएम ने सभी से राम ज्योति जलाने का अनुरोध किया है।