IPhone को टक्कर दे रहा ये स्मार्टफोन, जानिए किस मोबाइल पर कितनी मिलेगी छूट
त्योहार का सीजन आने ही वाला है और इसके साथ शुरू होने वाली है खरीदारी की होड़. कपड़े, जेवरात से लेकर कई लोगों में मोबाइल खरीदने की भी मारा-मारी होती है. लेकिन मारकेट में मोबाइल फोन का कई वेरिएंट आ गया है. जिस वजह से लोग काफी कन्फ्यूज़्ड हो जाते हैं कि कौन सा फोन खरीदना है और कौन सा फोन नहीं खरीदना है.
इसके साथ ही काफी लोगों की पसंद हाल ही में लॉन्च हुई IPhone -15 प्लस को खरीदने की है. लेकिन मारकेट में कुछ ऐसे फोन हैं जो फिचर्स के साथ आईफोन को टक्कर देते है. और सबसे खास बात तो यह है कि इस फोन की कीमत आईफोन से सस्ती है.
टॉप- 3 मोबाइल फोन जो कर रही लोगों को कंफ्यूज
हाल ही में टॉप- 3 मोबाइल कंपनियों के ब्रांड ने अपनी-अपनी तीन फोन को मार्केट में लॉन्च किया है. जिसमें एप्पल ने IPhone -15 और 15 प्लस जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 89,900 से 1,84,900 तक है. तो वहीं पिक्सल 8 और पिक्सल-8 प्रो फोन की कीमत 75,999 से 1,06,999 के बीच है. इन सब के बीच सैमसंग ने भी सैमसंग गैलेक्सी एस-23 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी एस-23 लॉन्च कर दिया है.
जिसकी कीमत 74,999 से 1,54,999 रुपए के बीच की है. इन सभी फोन को बाजार के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और amazon पर भी लॉन्च कर दिया है. तो अगर आप कंफ्यूज हो कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए सही होगा ? तो इस खबर में हम तीनों फोन का कंपेरिजन कर आपकी कंफ्यूजन को दूर कर देंगे.
IPhone 15 और आईफोन 15 प्लस में क्या है खास
बात करे IPhone 15 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वहीं आईफोन 15 में थोड़ी छोटी 6.1 इंच की डिस्पले मिलेगी. इसके साथ ही दोनों फोन सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आएंगे और इसमें एल्यूमिनियम कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इमसें apple A16 Bioni चिपसेट दी गई है. जो 6 कोर सीपीयू और 5 कोर जीपीयू के साथ आती है. इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट मिलता है.
वहीं बात करे दोनों फोन के कैमरा की तो आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में पहली बार 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 12MP टेलीफोटो लेंस औऱ 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन ऑल डे बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें पहली बार लाइटनिंग केबल की जगह टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. जो कि आईफोन की पुराने फोन में आपकों नहीं मिलेगा.
पिक्सल और पिक्सल – 8 प्रो फोन की खूबियां
गूगल पिक्सल 8 Pro में 6.7 इंच Super Actua डिस्प्ले दी गई है. वहीं गूगल पिक्सल 8 में 6.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है. पिक्सल 8 Pro फोन में 2400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है, तो वही पिक्सल 8 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ आता है. इसके साथ ही दोनों ही में फोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करता है.
वहीं बात करे दोनों फोन के कैमरा की तो पिक्सल 8 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 48MP का है. साथ ही 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. तो वहीं पिक्सल 8 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है मेन कैमरा 50MP का है. साथ ही 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है.
सैमसंग गैलेक्सी एस-23 अल्ट्र और सैमसंग गैलेक्सी एस-23 के फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच का क्वॉड डिस्प्ले दिया गया है, तो वहीं गैलेक्सी एस-23 में 6.1 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. वहीं बात करे गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा के कैमरा की तो इस फोन में 200 MP का कैमरा मिलता है. इसके साथ 12 MP और दो 10 MP का कैमरा दिया गया है. जबकि गैलेक्सी एस-23 में 50 MP का कैमरा मिलता है. इसके साथ 12 MP और 10 MP का कैमरा आता है.
तीन फोन की कीमत में अंतर
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि तीनों फोन के कीमतों में काफी अंतर है. आईफोन के मुकाबले सैमसंग की फोन में 29 हजार रुपए सस्ता है. तो वहीं सैमसंग के मुकाबले पिक्सल 48 हजार रुपए सस्ता है. वहीं बात तीनों फोन के फिचर्स और कैमरा की करे तो तीनों कंपनी के ब्रांड अपनी-अपनी थियोरी के साथ मारकेट में एक दूसरे को टक्कर दे रही है. कोई कंपनी खुद को कैमरे में अच्छी बता रही है तो वहीं कोई अपने फिचर्स के सहारे ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रही है. ऐसे में आप अपने हिसाब से जो फोन खरीदना चाहते हैं खरीद सकते है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.