‘अबकी बार 400 पार निश्चित’, मोतिहारी में वोट डालने के बाद BJP कैंडिडेट राधामोहन सिंह का दावा
बिहार के पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. जहां लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चार सौ पार होगा।
राधामोहन सिंह ने किया वोट: दरअसल, पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने शनिवार को अपना मतदान किया. मोतिहारी शहर के धर्मसमाज चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 118 पर राधामोहन सिंह ने अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार चार सौ पार होगा।
“मुझे खुशी है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मोदी जी के आह्वान पर इस भीषण गर्मी में भी लोगों में वोट को लेकर काफी उत्साहित है और मतदाता वोट देने के लिए निकल रहे हैं. मुझे पूरे विश्वास है कि मोदी जी के सपनों के भारत को बनाने के लिए लोग वोट कर रहे हैं. एनडीए सरकार निश्चित रुप से इस बार 400 का आकड़ा पार कर रही है.” – राधामोहन सिंह, प्रत्याशी,भाजपा
भीषण गर्मी का पड़ रहा असर: पूर्वी चंपारण जिले में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हो रहा है. शहरी क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया बहुत धीमी है. हालांकि भीषण गर्मी के कारण दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी कम है. मतदाताओं का बूथ पर कम संख्या में मूवमेंट दिख रहा है।
सुबह 9 बजे तक 8.95 फीसदी वोटिंग: बता दें कि बिहार में छठे चरण के तहत कुछ 6 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गयी है. पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर भी सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. यहां सुबह 9 बजे तक 8.95 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के राधामोहन सिंह और महागठबंधन से वीआईपी के राजेश कुशवाहा के बीच है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.