भागलपुर,अंग जन पद भागलपुर में सैकड़ों जगहों पर नारी शक्ति दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई है। आस्था और भव्यता के लिहाज से भागलपुर के शहरी आबादी के बीच मारवाड़ी पाठशाला, मुंदीचक, कचहरी चौंक, महाशय ड्योढ़ी, मनसकामना मंदिर, कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी प्रमुख है। उन जगहों पर अष्टमी, नौंवी और दशमी के दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
बात अगर पंडाल निर्माण और उसकी भव्यता की बात करें तो मारवाड़ी पाठशाला में रोम के वेटिकन सिटी के स्वरूप का पंडाल बनाया गया है।
जिसे मुजम्मुल शेख और जाबेद खान बना रहे हैं। पंडाल का आकार 100 फिट चौड़ा, 80 फिट लंबा है। उसी तरह गढ़ैया मुंदीचक में अमेरिकन चर्च का पंडाल बनाया गया है। बनाने वाले कलाकार जलाल शेख हैं।
कालीबाड़ी में गोपीनाथ मंदिर का पंडाल बना है। मोहम्मद शमीम ने पंडाल का निर्माण किया है।
उसी तरह कचहरी चौंक पर रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मन्दिर का स्वरूप दिया गया है। हैदर खान ने अपनी कारीगरी दिखाई है।
आस्था के मंदिर और पंडाल में क्रिश्चन कंट्री के भव्य स्वरूप को पंडाल में उतारना और बनाने वाले कलाकार में मुस्लिम समाज के लोगों का योगदान होना, यह दर्शाता है कि भागलपुर में न तो मुहब्बत की दुकान जैसा माहौल का असर है और न ही नफरत के मैदान की हवा है।