भागलपुर। महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इस बार श्रवण नक्षत्र व परिध योग में शिवरात्रि मनाया जायेगा। इसको लेकर बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, बाबा जगेश्वरनाथ मंदिर, बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर, नवरंगनाथ मंदिर, मान मंदिर, हाउसिंग बोर्ड स्थित शिवालय में तैयारी शुरू हो गयी है।
इसके साथ एक दिल समिति की ओर से इस दिन शहर में भव्य बारात निकाली जायेगी। यह बारात चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर के पास वाले धर्मशाला से निकलेगी। अध्यक्ष सौरभ जोशी ने बताया कि देवों के देव महादेव की बारात भव्त तरीके से निकलेगी। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव को देवों का देव कहा जाता है। मान्यता है कि जो जातक सच्चे मन से भोलेनाथ और मां पार्वती की आराधना करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।